बसना

बसना: 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस एवं सल्ला गांगरा स्थापना दिवस के अवसर पर सरायपाली से भवरपुर भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी

बसना: आदिवासी समाज द्वारा भंवरपुर में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा हैl सल्ला गांगरा स्थापना दिवस में भव्य विशाल रैली कान्यशाला के सामने निकाली जाएगी, इस अवसर पर आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी,

समाज के युवाओं द्वारा सरायपाली के बुढ़ादेव नगर से प्रारंभ होकर भंवरपुर रानी दुर्गावती चौक से होते हुए जयस्तंभ चौक से गढ़ मैदान मंडी प्रांगण पर पहुंचेगी। गढ़ मैदान मंडी प्रांगण से फिर पैदल रैली कर्मा नृत्य, डीजे के साथ भंवरपुर में निकाली जायेगी।

पैदल रैली और बाईक रैली में मुख्य भूमिका आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली-बसना के सभी युवाओं के नेतृत्व में किया जा रहा है। हर्ष उल्लास के साथ फुलझर राज के युवा काफी उत्साहित हैं l साथ ही क्षेत्र के सभी आदिवासी युवाओं को इस कार्यक्रम में व बाइक रैली में शामिल होने व विशेष सहयोग के लिए सर्व आदिवासी समाज व युवा प्रभाग ने अपील की है l

Back to top button
error: Content is protected !!