बसना: छ.ग. सवरा समाज की प्रांतीय बैठक शबरी मंदिर में आयोजित

बसना: छत्तीसगढ़ सवरा समाज की प्रांतीय बैठक 11 सितंबर रविवार को सिंघनपुर में हुई आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ सवरा समाज के सभी जिलों तहसील ब्लाक शाखाओं एवं गांवों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सदस्य एवं समाज के सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे बैठक में सर्वप्रथम समाज की ईस्ट देवी माता शबरी की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
एक दूसरे को सभी नवाखाई की बधाई दिए तथा समाज को आगे बढ़ाने बच्चों के शिक्षा महिलाओं को समाज मे आगे आने समाज को शसक्त मजबूत बनाने के लिए नशा मुक्ति,महिला शसक्तीकरण युवाओं को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने आदि पर विचार हुआ समाज के सभी अनुभवी एवं प्रमुखों ने अपनी-अपनी बात रखी एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी ने अपने अपना तथ्य विचार रखा समाज के प्रांतीय मुख्यालय सिंघनपुर में प्रतिवर्ष शबरी मेला का आयोजन होता है जिसमें विराट धनु यात्रा मीना बाजार का आयोजन होता है यह समाज के लिए एवं क्षेत्र के लिए बड़ी गौरव की बात है की सिंघनपुर में शबरी मेला के नाम से समाज को एक नई पहचान मिल रही है आगामी समय में विस्तृत रूप से इस आयोजन को मनाने हेतु विचार किया गया
बैठक में छत्तीसगढ़ सवरा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष पीएल सिदार कार्यकारिणी अध्यक्ष नकुल भोई संरक्षक जयदेव भोई फणींद्र भोई युवराज रावल शौक़ीलाल भोई महिला प्रभाग चंद्रकांति भोई रघुनाथ भाई प्रांतीय सचिव चिंतामणि भोई वीराट भोई महामंत्री नित्यानंद विशाल चूड़ामणि भोई रोशन जिला कोषाध्यक्ष महामंत्री गजानंद भोई गुरुचरण विशाल वासुदेव विशाल चेतराम भोई डॉ बी आर मलिक पुजारी यदु मणि बाग उज्जल राजहंस शिवचरण भाई युवा लक्ष्मी बाघ बाग दिलीप भाई राजकुमार भाई गणेश भोई आनंद कुमार विसी तुला गोवर्धन भोई शालिराम भोई कृतिवास संजय भाई उपेंद्र मधुसूदन भोई डॉ हेमंत कौशिक महामंत्री लिंगराज भोई बेनुधर भोई जिला अध्यक्ष सुरेश मलिक चिंतामणि राजकुमार बाघ टिकेलाल महिलाएं शशिकला नौरोजी कमला नेहरू जी बनिता तृतीय मिथिला राजहँस एवं समाज तथा सिंघनपुर के ग्रामीण जन उपस्थित रहे रहें उक्त जानकारी सवरा समाज के मीडिया प्रभारी डॉ तपन भोई प्रवक्ता सरपंच संघ बसना ने दी