टिकरापारा में कोविड19 के मरीज का अंतिम संस्कार न हो इसलिए वार्डवासियों ने घेरा नगर पंचायत

महासमुंद/बसना। कोविड19 एवं अन्य बीमारी से फिर सोमवार को एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिसका अंतिम संस्कार करने रायपुर से 135 किलोमीटर दूरी तय करते हुए पार्थिव शरीर बसना बस स्टैंड के समीप सरकारी अस्पताल के सामने पहुंची। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अंतिम संस्कार करने को लेकर कोई व्यवस्था नही करने के कारण सड़क पर ही कोविड19 के एम्बुलेंस वाहन को घण्टे भर खड़ा कर दिया गया।

लापरवाही: कोरोना से मृत शरीर के साथ एम्बुलेंस सार्वजनिक स्थान पर घण्टो भर खड़ रहा.
वाहन खड़े होते देख एवं फिर से टिकरापारा के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार न हो इसलिए वार्ड क्रमांक 13 के वार्डवासी एकजुट हो गए। जिसके बाद वार्ड के महिला-पुरुष नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर वार्ड 13 में अंतिम संस्कार न हो इसलिए ज्ञापन देने पहुंचे। कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी नही होने के कारण स्थानीय पत्रकार प्रकाश सिन्हा के समझाने के बाद वापस चले गए।
श्री सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मरीज बिजराभाटा का है उसे उन्ही के गांव की ओर अंतिम संस्कार करने प्रशासन की टीम के साथ चले जाने की जानकारी साझा की गई। इसके पाश्चत नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू से मामले से आवगत कराने के बाद आश्वासन दिया गया कि नगर के किसी भी मुक्तिधाम में कोविड19 के मरीज का अंतिम संस्कार नही होगा।
सीएमओ द्वारा नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारियों को अंतिम संस्कार करने हेतु दबाव बनाना गलत बताया। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारी से करने की बात कही गई। वहीं इस मामले में सीएमओ श्री नारायण साहू को सम्पर्क करने पर नम्बर कवरेज एरिया बताया।
नगर के मुक्तिधाम में जिस व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार, उसकी पत्नी और दो बेटे का आया कोरोना पॉजिटीव, मचा हड़कंप
बसना में 16 अगस्त को मिले 3 कोविड 19 के मरीज ग्राम गौरटेक के है। जिस युवक का प्रशासन ने बसना नगर के वार्ड क्रमांक 13 मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार जिसका किया गया था उसके परिवार 3 लोगो को कोरोना पॉजिटीव निकला। जिसमे पत्नी और दो बच्चे शामिल है। ख़बर वायरल होते ही बसना के टिकरापारा वार्ड समेत गांव में फिर से हड़कंप मच गया।