महासमुंद/बसना:केशरपुर में 20 वर्षीय युवक ने की अधेड़ महिला की हत्या,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महासमुंद/बसना। बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी केसरपुर में बीती रात गांव के ही एक अधेड़ उम्र की महिला की एक युवक ने निर्ममता से हत्या कर दी है।परिजनों एवं थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार रायमोती चौधरी पति घोसित लाल पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी केसरपुर जो अपने पुत्र त्रिलोचन पटेल दोनो गांव के मनबोध पटेल के घर फल दान कार्यक्रम में दोपहर करीब 02.30 बजे खाना बनाने और कार्यक्रम में सम्मिलित होने गये थे। जो खाना खाकर रात्रि करीब 09.00 बजे घर वापस आये।
उस समय खाना खाकर उसके पति घोसित पटेल अपने घर में लेटा था। कुछ देर बाद गांव का चिन्तामणी पटेल उर्फ चिन्टु घर आया और त्रिलोचन पटेल करके आवाज लगाया तब मेरी रायमोती पटेल घर से बाहर निकलकर बोली कि त्रिलोचन पटेल घर में नहीं है।
उसके करीब 15-20 मिनट बाद घोसित पटेल की भाभी बालकुंवर पटेल एवं बहु मालती पटेल बताया कि कोई महिला बाहर तरफ बचाओ बचाओ करके आवाज लगा रही है तभी घोसित टार्च लेकर घर से बाहर निकलकर अपने गांव के रायसिंग बरीहा, कांता पटेल के साथ डोलचंद चौधरी के कोठार तरफ जाकर देखा तो उसकी पत्नि रायमोती पटेल बांस पेंड के निचे अधमरा हालात में पडी हुई थी।
जिससे पुछने पर बतायी कि चिन्तामणी पटेल चिंटू ने ईंट से उसके ऊपर हमला कर उसे घायल कर दिया, हमला इतना जोरदार था कि मृतका का आंख नष्ट हो गया, दांत भी टूट गए थे, उसके बाद साड़ी से भी मृतका का गला दबाने का प्रयास किया और अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया जिसे ईलाज कराने प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र बम्हनी लेकर आये चोट गंभीर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना रेफर कर दिया गया जहां अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टर द्वारा चेक करने पर रायमोती को मृत होना घोषित कर दिया।
जिसकी सूचना मृतिका के पति ने बसना में दी जिसकी सूचना पर बसना पुलिस आरोपी चिन्तामणी पटेल उर्फ चिन्टु पिता हीरालाल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी केसरपुर के द्वारा हत्या करने के नियत से मारपीट करने के कारण हुई है ।आरोपी के खिलाप भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर बसना पुलिस आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस बताया कि गलत इरादे से रायमोती पटेल का हाथ पकड़ लेने पर रायमोती पटेल द्वारा प्रतिकार कर उसके हरकत पर गाली दिये जाने के कारण आरोपी आक्रोश में आकर ईंट से उसके सर और चेहरा पर हमला कर दिया मृतिका जब बचाव बचाव की आवाज देने लगी ।
तब उसकी की साड़ी से गला दबाने का प्रयास किया लेकिन उनके घरवालों को आते देख आरोपी मृतिका को अधमरा हालात में छोड़कर भाग गया। कार्यवाही में बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर सउनि दुलारसिंह यादव, तरबारीराम तारम सैनिक सतीशदास का योगदान रहा।
,