देश-विदेश

नर्सिंग कोर्स कर रहे 80 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगा जनरल प्रमोशन, इस आधार पर लिया गया निर्णय

नेशनल डेस्क भोपाल। नर्सिंग की कोर्स कर रहे छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी नर्सिंग कोर्स कर रहे 80 हजार स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया है। जनरल प्रमोशन का फायदा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को नहीं मिलेगा।

इसे लेकर विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताया कि 2019-20 में अध्ययनरत सभी वर्षों के छात्र.छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।

यह निर्णय इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सर्कुलर के आधार पर लिया गया है। इसे 15 दिसंबर में हुई कार्यपरिषद में मंजूरी मिल गई है। इसके चलते बीएससी नर्सिंग के पहले, दूसरे और तीसरे व पोस्ट बेसिक नर्सिंग के पहले वर्ष के करीब 80 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा।

 

Back to top button