
महासमुंद/सांकरा। आज दिनांक 30.04.2021 को थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज द्वारा, ASI रविन्द्र कुमार साहू, आरक्षक रमाकांत साहू, वीरेंद्र साहू द्वारा घासीदास चौक एनएच 53 सांकरा पर गाड़ियों को चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टियागो कार क्रमांक OD17 K 2792 गाड़ी में रखे 12 पैकेट 48 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पदमपुर उड़ीसा बसना होते हुए रायपुर की ओर जा रहा था.
जिसमें जो दो आरोपी पकड़े गए नाम प्रफुल्ल डोरा उम्र 50 वर्ष गौरपाली जिला बालंगीर ओडिसा एवं हेमंत साहू 20 वर्ष निवासी महबेरना जिला बरगढ़ ओडीशा के रहने वाले हैं जिनके द्वारा अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा था जिसको विधिवत गिरफ्तार कर 20 (B) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई कुल गांजा 48 किलो ग्राम कीमती 4,80,000 रुपए, एक गाड़ी कीमती 4,00,000 रूपये, नगदी रकम 700रूपये, दो नग पुराना मोबाईल सेट कीमती 6000रूपये, जुमला 8,86,700 रुपए को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।