Big Breaking:अब खत्म हुआ इंतजार, भारत पहुंच रहा राफेल

नेशनल डेस्क 29 जुलाई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय एयर फोर्स के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल विमानों का पहला बैच आज अंबाला पहुंचेगा। अंबाला एयरवेज के पास स्थित चार गांवों में धारा 144 लागू कर दी गई है। राफेल विमानों की लैंडिंग के दौरान छतों पर लोगों के एकत्र होने और तस्वीरें लेने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
भारतीय वायु सेना का सबसे शक्तिशाली विमान राफेल 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर आज फ्रांस से भारत पहुंचेगा। लड़ाकू विमानों ने सोमवार को उड़ान भरी थी और आज यह अंबाला वायुसेना केंद्र पर पहुंचने वाला है। इस खेप में 1 सीट वाले 3 लड़ाकू विमान और 2 सीट वाले दो विमान हैं।
सूत्रों के मुताबिक राफेल लड़ाकू विमान आज अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर दोपहर 1:00 से लेकर 3:00 के बीच लैंड करने वाला है। अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर राफेल के आगमन को लेकर तैयारी हो रही है। पहली खेप में कुल 5 लड़ाकू विमान होंगे जो कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह के नेतृत्व में अंबाला एयर बेस पर उतरेंगे। भारत आने के दौरान राफेल जेट की यूएई में हुई एयर टू एयर रिफ्यूलिंग की गई।
अंबाला शहर के भाजपा विधायक असीम गोयल ने राफेल विमानों के स्वागत के लिए लोगों को आज अपने घरों में शाम 7:00 से 7:30 बजे के बीच मोमबत्ती जलाने को कहा है।