बसना

बसना: करनापाली में उप संचालक सतीश नायर का औचक निरीक्षण

बसना: शनिवार को बैगलैस डे के अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली विकास खण्ड बसना जिला महासमुन्द में हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत सतीश नायर उप संचालक शिक्षा जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ का आगमन हुआ। उन्होंने बच्चों के गणितीय प्रस्तुति,कब बुलबुल बच्चों के गतिविधियां,भाषा उत्सव के कार्यक्रम,एफ एल एन कीट के प्रयोग से गणितीय प्रस्तुति, प्रार्थना एवं मध्यान्ह भोजन सहित स्वच्छता जैसे सभी विषयों को गहराई से निरिक्षण किया।

बच्चों के प्रयास से बहुत खुश हुए एवं बच्चों को 1000रूपये का पुरस्कार दिया साथ ही में विकास खण्ड बसना के सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार शुक्ला एवं श्री इंदल पटेल समन्वयक संकुल केन्द्र ढूटीकोना का सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रधान पाठक गिरधारी साहू जी ने विद्यालय में होने वाले सम्पूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया।

वहीं शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर ने भी मिडिया से बात करते हुए कहा कि विद्यालय सभी भौतिक संसाधनों से भरपूर है सभी कक्ष डिजिटल क्लास से लैस है जिससे अध्ययन अध्यापन बहुत ही सुगम और असरकारक हो गया है जिससे शाला में प्रतिवर्ष लक्ष्य से अधिक दाखिला होने लगें हैं यही नहीं आस-पास के गांव वाले भी निजी विद्यालय छोड़कर शासकीय शाला करनापाली में भर्ती कराया जा रहा है। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख वीरेंद्र कुमार कर जी ने दी।

Back to top button