बसना

बसना: घर से मोटर सायकल समेत घर में रख बर्तनो की हुई चोरी पढ़ें पूरी खबर

बसना: पुलिस को दिनांक 25.11.2022 को प्रार्थी बसंत कुमार नायक ने बताया की वह ग्राम रजपालपुर करन खोल निवासी है , वह बताया की दिनांक 16.11.22 के रात्रि को भोजन कर वे घर में सपरिवार सो गये थे।

उसी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके घर घुसकर घर में रखे सुपर स्प्लेंडर . मो0सा0 क्रं0 CG 06 GN 0484 ,तीन नग थाली, दो नग कांसा कटोरी, एक नग कांसाकार के चाकी , तीन नग मोबाईल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है । 1. मो0सा0 क्रं0 CG 06 GN 0484 सुपर स्प्लेंडर किमती करीबन 10,000 रूपये, 2. तीन नग था ली कीमती करीबन 1000 रूपये, दो नग कांसा कटोरी कीमती 200 रूपये, 4. तीन नग मोबाईल दो बटन एवं एक टच स्क्रीन कीमती करीबन 2000 रूपये, जिसकी कुल कीमत 13700 रूपये, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गए हैं।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

 

Back to top button