कल एक जुलाई को बसना थाना परिसर में नये क़ानून स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

बसना: कल एक जुलाई 2024 से भारतीय न्याय सहिता नागरिक सुरक्षा लागु होना है 1 जुलाई को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जायेगा आपको बतादे इसमें महिला एवं बच्चों के सुरक्षा के संबंध में नया क़ानून का प्रावधान किया गया है
नए कानून के संबंध में जानकारी नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए बनाये गए क़ानून के संबंध में आप सभी नागरिकों को अवगत करा कर विस्तृत जानकारी दी जा सके बसना थाना प्रभारी ने सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण, समस्त पत्रकार बंधुओ, समस्त सरपंचगण,समस्त कोटवार, समस्त अधिवक्तागण,समस्त नोटरीकर्ता, समस्त चॉइस सेंटर एवं फोटो कॉपी सेंटर,समस्त सराफा एवं व्यापारी संघ, ड्राइवर संघ,मेडिकल दुकान संघ एवं आम नागरिक एवं महिलाएं सभी को इस समाचार के माध्यम से है
दिनांक 01/07/2024 को समय 10:00 बजे बसना थाना परिसर में नये क़ानून स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है l आप सभी अधिक से अधिक संख्या में बसना थाना परिसर में भागीदार बने