बसना : शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

बसना : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 26 जून 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,ग्रामीण पालकों, संकुल प्राचार्य, एवं संकुल समन्वयक के उपस्थिति में धूम धाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती,मां सरस्वती जी की तैल चित्र की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को तिलक लगाकर साथ ही साथ मिठाई खिलाकर एवं पाठ्य-पुस्तक, गणवेश प्रेरणामयी गीत ददा स्कूल जाबो ग गीत के साथ भव्य स्वागत किया गया। संस्था प्रमुख गिरधारी साहू जी ने स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ल गढ़े बर के नारे लगाते हुए शत् प्रतिशत भर्ती एवं नियमित विद्यालय आने की अपील की। वहीं उपस्थित, सरपंच खीरसागर पटेल, संकुल प्राचार्य श्याम कुमार भोई संकुल समन्वयक इंदल कुमार पटेल ने भी विद्यालय की व्यवस्था एवं स्वच्छता पर स्वीपर हेमचरण सिदार की खूब तारीफ की।
शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर ने भी अपनी संक्षिप्त उद्बोधन में शाला की संपूर्ण गतिविधियों के बारे में चर्चा किया साथ ही प्रवेश उत्सव से संबंधित एलबम को चलाया गया जिसे सुनकर सभी बच्चों ने भी खूब आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश पटेल (अध्यक्ष शाला विकास समिति) , कमल पटेल, हेमचरण सिदार स्वीपर, वृंदावन दीवान, धनीराम नेताम, गोपाल सिदार, सुलोचना पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कमला नेताम सहायिका, संजना नेताम, कार्तिकमती नेताम गंगाधर नेताम, मिथिला पटेल, ललिता कर आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख वीरेंद्र कुमार कर जी ने दी।