बसना: सरस्वती शिशु मंदिर बसना में प्रवेश उत्सव मनाया गया

बसना: सरस्वती शिशु मंदिर बसना में दिनांक 26.06.2024 दिन मंगलवार को प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । प्रवेश द्वार को रंगोली कलश और दीपकों से सजाया गया । सरस्वती शिशु मंदिर जैसा कि नाम से सिद्ध होता है, सरस्वती विद्या के अधिष्ठात्री देवी शिशु यानी कि बच्चे मंदिर जहां भगवान का वास होता है ।
बच्चे भगवान के ही स्वरूप होते हैं और आचार्य पुजारी ऐसे सरस्वती शिशु मंदिर बसना में प्रवेश उत्सव के अवसर पर प्रवेश द्वार में शंक ढोल के साथ बच्चों को तिलक चंदन, पुष्प वर्षा आरती के साथ स्वागत किया गया । भानूमती साव, हेमसागर पटेल ने नवागंतुक बच्चों का प्रवेश द्वार में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, प्रमिला साहू ने द्वार को रंगोली कलश से सजाया, सुदेष्टा साहू, हीरालाल दास ने तिलक लगाया, रीता स्वर्णकार, अक्षय प्रधान में 100 दीपकों की माला से प्रवेश द्वार को सजाया, गोपीनाथ सिदार, अभिमन्यु दास ने संगीत और भजन में, दिलीप बेहेरा ने प्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान किया ।
प्रवेश उत्सव में समिति के उपाध्यक्ष श्री रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रारंभ से ही आप लोग परिश्रम करेंगे तो जिस लक्ष्य को लेकर अध्ययन कर रहे हैं उसे निश्चित ही प्राप्त करेंगे । जीवन में संस्कार का विशेष महत्व होता है बिना संस्कार के जीवन पशु तुल्य है । प्रतिदिन अपने से बड़ों का प्रणाम करके आशीर्वाद प्रदान करें । प्राचार्य श्री धनुर्जय साहू ने कहा कि विद्यालय के संसाधन आपकी ही है अतः इसकी सुरक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है । सह सचिव श्री रमेश कर जी के संरक्षण में प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ ।