बसना

बसना: ढाबा के पीछे जुआ खेलते 06 आरोपी गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक दिनांक 24.10.2022 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि ग्राम साल्हेतराई में NH रोड किनारे न्यु गिल ढाबा के पिछे कुछ लोग रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर तासपत्ती से जुआ खेल रहे है

सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ को लेकर मुखबिर के बताये स्थान में पहुंचे जहां ग्राम साल्हेतराई में NH रोड किनारे न्यु गिल ढाबा के पिछे में कुछ लोग तासपत्ती से काटपत्ती नामक रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे जिन्हे स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर कुल 06 लोगो को पकडा गया

जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. अमनदीप पिता अर्जुन सिंह उम्र 38 साल साल्हेतराई , 2. मनप्रीत सिंह गिल पिता कुलधर सिंह उम्र 30 साल , 3. हरप्रीत सिंह पिता दलबीर सिंह उम्र 35 साल साल्हेतराई, 4. कुलजीत सिंह गिल पिता साधुसिंग गिल उम्र 40 साल , 5. मो. शमीम पिता मोह. मोमीन उम्र 30 साल साल्हेतराई 6. अवधेश मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा उम्र 36 साल निवासी खुर्सीपहार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताये

जिनके पास एवं फड़ से 1. नगदी रकम 10,800 रूपये 2. 52 पत्ती तास को जप्त किया । तथा इस मामले पर अपराध धारा 13-LHY जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Back to top button