बसना

छत्तीसगढ़ से भाग कर प्रवीण शर्मा ने झारखण्ड के एक हॉस्पिटल मे काम करने की खबर, झारखण्ड मुख्य मंत्री मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव से शिकायत

छत्तीसगढ़/महासमुन्द: ज्ञात रहे सराईपाली में 5 साल तक डाक्टरी करने वाले फर्जी डॉक्टर प्रवीण शर्मा के झारखण्ड के एक निजी हॉस्पिटल में नौकरी कर लोगो का ऑपरेशन करने की खबर सामने आ रही है. इस सबंध मे पूर्व मे शिकायतकर्ता रहे देशराज दास ने झारखण्ड के मुख्य मंत्री, मुख्यसचिव और स्वास्थ्य सचिव एवं उक्त हॉस्पिटल के संचालक को पत्रव्यवहार के माध्यम से शिकायत की है.

आपको बतादे क्या था मामला
सरायपाली में कुमकुम हॉस्पिटल को एसडीएम हेमंत नंदनवार ने 26 जुलाई 2023 को छापामार कार्यवाही कर हॉस्पिटल को सील किया था ,वहीं हॉस्पिटल संचालक प्रवीण शर्मा मौके से नदारद रहे थे , इसकी शिकायत महासमुंद क्लेक्टर को भी मिली थी, हॉस्पिटल संचालक फर्जी डॉक्टर प्रवीण शर्मा फर्जी डॉक्टरी डिग्री के सहारे सरायपाली शहर में कुमकुम हॉस्पिटल के नाम पर हॉस्पिटल संचालित किया था।

जिसमें बिनाअनुमति के ऑपरेशन एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन न होने की बात कही गई थी।आपको बतादे कुमकुम हॉस्पिटल के ओपीडी, एक्सरे, आईसीयू सहित पूरे अस्पताल को सील करके संचालक की तलाश की जा रही है। लेकिन फर्जी डॉक्टर प्रवीण शर्मा छत्तीसगढ़ से गायब हो गए है.

मिली जानकारी के अनुसार फर्जी डॉक्टर प्रवीण शर्मा झारखण्ड के एक निजी हॉस्पिटल में नौकरी कर लोगो का ऑपरेशन करने की खबर सामने आया है आपको बतादे सरायपाली में पूर्व में स्थित कुमकुम हॉस्पिटल को एसडीएम हेमंत नंदनवार ने सील कर दिया था.

Back to top button