बसना

बसना: हिन्दू युवा वाहिनी का सदस्यता अभियान का हुआ प्रारम्भ

बसना: दिनाक 17/10/2021 दिन रविवार को हिन्दू युवा वाहिनी सदस्यता अभियान में बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम परसकोल में राजेश कुलदीप हिन्दू युवा वाहिनी संगठन जिला महामंत्री राजेश कुलदीप जी के नेतृत्व में विधानसभा उपाध्यक्ष लिकेश साहू द्वारा ग्राम परसकोल में हिन्दू युवा वाहिनी का गठन किया गया। जिसमें संगठन का उद्देश्य एवं संगठन की कार्य के बारे में एवं हो रहे धर्मांतरण रोकने के विषय मे बताया गया।

साथ ही प्रमुख रूप से बसना नगर अध्यक्ष अमन बेहरा ,रितेश साह, और परसकोल से बहुत से भाई उपस्थित रहे जिसमें ग्राम अध्यक्ष लोकेश साहू, ग्राम उपाध्यक्ष टिकेश्वर साहू, महामंत्री सुक सागर साहू, को हिंदू युवा वाहिनी का पदभार व दायित्व दिया गया है। परसकोल से दुर्गेश साईं , अक्षय साहू,जितेंद्र भोई , जगन्नाथ साईं,मुकेश साहु ,रज्जु साहू,अजित प्रधान ,कमलेश खम्हारी ,गगन साहू , सौरभ प्रधान,पीयूष प्रधान,तिलक खम्हारी , निलेश भोई , और बहुत से भाई उपस्थित रहे।

 

 

Back to top button