देशराज दास बसना/भंवरपुर: सड़क किनारे का अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया,लोगों को राहत,इन अवैध कॉम्पेल्क्स पर कब होगी कार्रवाई?

देशराज दास बसना/भंवरपुर: सड़क किनारे कब्जा कर दुकान चलाने वालो पर आज मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्ज़ा को हटा दिया है। नायब तहसीलदार कोर्ट के आदेशानुसार राजस्व विभाग ने भंवरपुर के मुख्य मार्ग के 47 कब्जो को मुक्त कराया, नायब तहसीलदार और उनकी टीम ने सुबह व्यापारियों के साथ विचार विमर्श कर बिना किसी विवाद के कब्ज़ा हटाया
आपको बतादे काफी समय से भंवरपुर में कुछ ब्यापारियों के द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा था । इसके कारण सड़कें गलियों में तब्दील होती जा रही थी । कुछ दिनों पहले बसना पदमपुर रोड़ से अतिक्रमण गया है ।आखिरकार प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए भंवरपुर के दुकानों को जेसीबी मशीन लगाकर हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि चौक-चाैराहों पर अतिक्रमण जारी है। इसके कारण आने-जाने वालों को परेशानी होती है। गौरतलब हो कि भंवरपुर के जिन स्थानों पर जगह खाली होती है। उसे पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाता है।
प्रशासन के सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की खबर से भंवरपुर में हड़कम मच गया। बसना तहसीदार कृष्ण कुमार साहू ने मौखिक रूप से बताया था कि मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया है ।आज सड़कों चौक-चौराहों पर अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया गया है ।
https://youtu.be/s27QSUnp2Ug?si=s-uN1kT8VF47jgKM
आपको बतादे की हल्का पटवारी नं. 20 रा0नि०मं० भंवरपुर उप तहसील भंवरपुर द्वारा प्रस्तुत अतिक्रमण प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम भंवरपुर प0ह0नं0 20 में स्थित भूमि खसरा नं. 1315 रकबा 2.54 हे. सड़क मद की भूमि में मनीराम पिता बिम्माघर एवं अन्य 46 सभी निवासी भंवरपुर द्वारा अतिक्रमण किया गया था।
जिसे बेदखल करने का आदेश दिनांक 24/05/2024 को पारित हुआ था । आज दिनांक 28/05/2024 को प्रातः 08: बजे से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जानकारी दी थी.आपको बतादे प्रशासन द्वारा आज अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
भंवरपुर के पुरैना तालाब में 55 लोगो ने किया है कब्ज़ा इनपर कब होगी कार्रवाई?
आपको बता दे कि जिस तरह से प्रशासन कार्रवाई कर रही है ऐसा लगता है कि 55 अवैध कंपलेक्स परिसर का भी बहुत जल्द अतिक्रमण प्रशासन हटाएगी भंवरपुर में 55 व्यवसायिक परिसर बना दिया गया है अब देखते हैं कि प्रशासन इस पर कब तक कार्रवाई करेगी हालांकि भंवरपुर नायब तहसीलदार ने 55 दुकानों का मालिक लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है।