सरायपाली

सरायपाली: 4 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सरायपाली: पुलिस को दिनांक 22.10.2022 को मुखबिर से सुचना मिला की एक व्यक्ति सिरपुर नाका तरफ उडिसा की ओर से पैदल शराब लेकर आ रहा है कि मुखबिर के बताये स्थान सिरपुर नाका के पास दबिश दिया जहां संदेही शिशुपाल राणा अपने हाथ पर एक सफेद रंग की थैला के अंदर सफेद रंग की प्लास्टिक झिल्ली में 04 लीटर महुआ शराब बिक्री हेतु रखा था।

आरोपी के कब्जे से 4 चार लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया तथा आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम शिशुपाल राणा पिता सन्यासी राणा उम्र 35 वर्ष जाति कुम्हार ग्राम सेमलिया चौकी बलौदा थाना सरायपाली जिला महासमुंद(छ.ग.) का रहने वाला बताया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(1)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!