बसना

बसना/भंवरपुर: वर्षो पुराने बेजा कब्ज़ा कर बनाये मकान दुकान को भंवरपुर नायब तहसलीदार ने हटवाया

कब्ज़ाधारियों का आरोप सराईपाली के किसी व्यापारी के इशारे पर हो रही कार्यवाही??

ग्रामीणों को डर आगे जा के 54 कमरों का अवैध काम्प्लेक्स भी शायद टूटे??

देशराज दास बसना/भंवरपुर: ग्राम भंवरपुर मे लगभग 20-30 साल से अटल चौक के पास कब्ज़ा कर कुछ लोगो ने पक्का कच्चा मकान बना लिया था कुछ मे व्यवसाय कर रहे थे कुछ किराये पर था, कुछ नये कब्ज़ाधारियों ने सड़क किनारे तक दुकान लगा दिया था जिससे आवागमन बाधित हो रहा था, जिसे कई शिकायतो के बाद भंवरपुर उप तहसील नायब तहसीलदार कुर्रे  ने विधिवत कार्यवाही कर बेजा कब्जे को बेदखल कर रहे है।

कज्बाधारियों का आरोप आरा मिल मालिक के दबाव मे काम कर रहा है प्रशासन-

ज्ञात रहे भंवरपुर अटल चौक मे सराईपाली के एक व्यापारी का आरमिल संचालित है जो की 100 साल की लीज मे मिली जमीन है सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति द्वारा धनबल से घाँस जमीन को अपने नाम कर भू स्वामी बन गया है और उस जमीन को आगे जा के बेचने की योजना है?  ग्रामीणों का आरोप है पैसे का लेनदेन कर यह व्यक्ति शासकीय भूमि को बेचने के लिए सामने का कब्ज़ा हटवा रहा है, कब्ज़ाधारियों की मांग है की चिन्हित सभी 53 कब्जो को शासन मुक्त करें और सामान कार्यवाही करें

कुछ ग्रामीणों क़ा कहना है कब्ज़ा हट जाने से भंवरपुर चौक मे आवागमन सुचारु हो पाएगी और जाम से मुक्ति मिलेगी

आपको बतादे महासमुंद जिले के ब्लॉक बसना अंतर्गत भंवरपुर में तालाब के ऊपर अवैध कब्जा कर 54 कमरों का अवैध काम्प्लेक्स निर्माण कर दिया गया है।

भंवरपुर पटवारी ने जांच प्रतिवेदन बनाकर भंवरपुर नयाब तहसीलदार को रिकॉर्ड दे दिया है जिसमें से 55 कॉम्प्लेक्स साथ ही 11 कॉम्पेल्क्स का पंचायत द्वारा प्रतिमाह शुल्क लिया जाता है

वही ग्राम पंचायत सचिव भुवनेश्वर चौधरी ने मौखिक रूप से बताते है कि पंचायत द्वारा एनओसी जारी नहीं की है और ना ही इनका कोई पंचायत में रिकॉर्ड है

कुछ दिन पहले एसडीएम से मौखिक रूप से बात किया गया था उन्होंने बताया कि अभी चुनाव के चलते बिजी हैं चुनाव के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी

चुनाव खत्म होते ही प्रशासन ने भंवरपुर में बुलडोजर चलना तो शुरू कर दिया है लेकिन अब देखना है 55 व्यावसायिक परिसर के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं अब देखना है कि संबंधित अधिकारी उस पर कब तक कार्रवाई करेंगे जिस हिसाब से कार्रवाई की जारी है तो लगता है कि कुछ दिनों में ही 55 कॉम्प्लेक्स परिसर को भी तोड़ा जा सकता है??

Back to top button
error: Content is protected !!