बसना
बसना: कन्या शाला बसना की तीन प्रतिभावान छात्राओं का चयन

बसना: एससीईआरटी रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 24 में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना के पूर्व माध्यमिक विभाग से तीन प्रतिभावान छात्राओं कु. मोनिका दास पिता दीपक दास, कु. शाहिना परवीन पिता मोहम्मद नज़ीर आलम, कु. राखी तांडी पिता जयकृष्ण तांडी का चयन हुआ है।
प्रभारी प्राचार्य एन. के. पंडा एवं प्रधान पाठक श्रीमती राजकुमारी गुप्ता सहित शाला परिवार ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। बता दें कि इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 12 वी तक प्रतिमाह 1000 ₹ की दर से 12000 ₹ वार्षिक छात्रवृत्ति केन्द्र द्वारा प्रदान की जाती है।।