बसना: आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलडीह में मनाया गया विश्व ग्लूकोमा दिवस

देशराज दास बसना: जिला कलेक्टर महासमुन्द प्रभात मालिक के निर्देशन,मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द डॉ. पी. कुदेशिया एवम् खंड चिकित्सा अधिकारी पिथोरा डॉ. बी. बी. कोसरीया के आदेशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर पवित्रा शास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलडीह में विश्व ग्लूकोमा दिवस मनाया गया.
जिसमे जन समूह को बताया गया की ग्लूकोमा (काचबिंद)जो की आंख के अंदर एक ऐसी स्तिथि होती है जिसके कारण आंखों में तनाव धीरे धीरे बढ़ने लगता है जिसके कारण आंख की नसे को नुकसान पहुंचाता है एवम् आंखों का दिखना धीरे धीरे बंद हो जाता है इसी को ग्लूकोमा कहा जाता है।अगर समय पर इसका उपचार न कराया जाए तो आंख की रोशनी हमेशा के लिए बंद हो सकती है, अर्थात अंधा हो सकता है ।
ग्लूकोमा से बचने का सही तरीका यह है कि हम आखों का लगातार जांच कराते रहे। ग्लूकोमा सप्ताह में कुल 36 स्कूली बच्चों को दृष्टि दोष चस्मा एवम प्रेस्बायोपिक दृष्टि दोष पीड़ित 22 रोगियों को चस्मा वितरण किया गया ।उक्त जानकारी श्री प्रमोद कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी सलडीह द्वारा दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सलडीह प्रमुख श्वेतराम प्रधान,संस्था प्रभारी मनीष कुमार भारद्वाज (ग्रामीण चिकित्सा सहायक) समस्त स्टाफ एवम् ग्रामीण जन उपस्थित थे।