बसना

बसना: घर के सामने लोगों को शराब पिलाने वाले राकेश बरिहा को पुलिस ने पकड़ा

बसना: पुलिस को दिनांक 27/09/2022 को मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम बैतारी मे राकेश बरिहा नामक व्यक्ति अपने घर के सामने लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था. सूचना पर हमराह स्टाफ, मुखबीर के निशानदेही पर ग्राम बैतारी राकेश बरिहा के घर के पास पहुंचा पुलिस को देखकर शराब पीने वाले व्यक्ति वहां से भाग गये एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम राकेश बरिहा पिता दिबान सिंग उम्र 26 वर्ष साकिन बैतारी थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया एवं लोगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से 01. दो नग गोवा अंग्रेजी शराब 180 एमएल का खाली शीशी जिसमें शराब का कुछ अंश है, 02. दो नग खाली डिस्पोजल ग्लास को जप्त कर कब्जा में लिया गया. आरोपी राकेश बरिहा का कृत्य अपराध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरप्तार कर मामला को विवेचना में लिया गया है ।

Back to top button