महासमुंद

महासमुंद: किसानों के हित में अंकित ने जारी किया अपना हेल्प लाइन नम्बर, पढ़े पूरी खबर

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा लगातार धान खरीद केंद्रों में जा कर किसानों से चर्चा कर रहे है व माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप किसानों को किसी प्रकार की समस्या न आये उसका अंकित बागबाहरा द्वारा भी पुरजोर प्रयास किया जा रहा है चाहे रेवा मोंगरापाली में बारदाने के अभाव की समस्या,पंजीकृत किसानों का कैश काइंड में गड़बड़ी के चलते टोकन ना काट पाना,छोटे किसानों को ही पहले टोकन दिया जाना,अमाकोनी सोसाइटी अंतर्गत वन ग्राम के लगभग 70 किसानों का पट्टा ऑनलाइन नही हो पाने के कारण उनका पंजीयन न हो पाने जैसी समस्याओं से अवगत हुए ।

सबसे आश्चर्य जनक मामला ग्राम पतेरापाली,गाणाघाट,बोहारडीह,बी के बाहरा,हरनादार, तेन्दुलोथा का है जिसमें सैंकड़ों किसानों का रकबा को कंप्यूटर में एंट्री करते समय फसल पुनरावृत्ति का बटन दबा कर गलत एंट्री कर दिया गया जिससे किसान काफी हलाकान है व कई किसानों का रकबा कम हो गया है इस बावत तत्काल अंकित बागबाहरा ने बागबाहरा एस डी एम श्री जायसवाल,बागबाहरा बैंक मैनेजर  श्रवण ठाकुर को व पटवारी श्री संतोष सोनी व किरण साहू को जानकारी दे तत्काल समस्या समाधान हेतु निवेदन किया , व अन्य समस्याओं हेतु अंकित बागबाहरा ने महासमुन्द बैंक मैनेजर श्री अशोक साहू ,डी एम ओ नान श्री जोशी से बात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया व निदान की मांग की ।

आगे अंकित बागबाहरा ने कहा कि किसान अपने खून पसीने से फसल उगाता है और वर्तमान राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों के प्रति काफी गंभीर है , उन्हें किसी प्रकार की समस्या आये तो ये बर्दाश्त नही किया जाएगा , और इसी महीने की 10 तारीख को पिथौरा आ रहे माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी को भी इससे अवगत करवाया जाएगा ।।किसानों को आ रही समस्या के समाधान हेतु अंकित बागबाहरा ने अपना नम्बर 9926644470 हेल्पलाइन नम्बर के रूप में पुनः उपलब्ध करवाया है जो 24सों घंटे किसानों की समस्या के समाधान के लिए चालू रहेगा । आज ग्राम पतेरापाली में अंकित से मिलने वाले किसानों में मुख्य रूप से ओम सिंग पटेल , महेंद्र ठाकुर,ईश्वर ठाकुर ,लखन पटेल,भेजराम पटेल, घनश्याम दिवान मुन्शी पटेल, भुखन पटेल, पप्पू पटेल ,तेजराम तान्डे, तिलक राम ठाकुर,सेवक बधेल , राजेश पटेल, चंद्रशेखर बारिहा सेवाराम बारिहा, कमलेश पटेल हेमलाल पटेल भुवन ठाकुर ज्योतिष पटेल,जगदिश पटेल आदि प्रमुख है ।

Back to top button
error: Content is protected !!