बसना

बसना से भटली धाम पैदल निशान यात्रा श्री श्याम परिवार बसना के 4 सदस्य संजय अग्रवाल ,नितेश अग्रवाल, दिवेश अग्रवाल, एवं पिंटू बेहरा राधा कृष्ण मंदिर बसना से पूजा अर्चना कर निशान यात्रा भटली धाम के लिए प्रस्थान

19 तारीख को सुबह 4:45 में राधा कृष्ण मंदिर बसना से पूजा अर्चना कर निशान यात्रा भटली धाम के लिए प्रस्थान सरायपाली सोहेला होते हुए 21 तारीख को सुबह 11:00 बजे भटली धाम पहुंची,सराईपाली श्याम समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया छूईपाली में स्वागत किया गया सोहेला में भव्य स्वागत किया गया

बसना: सभी श्याम प्रेमियों के लिए  बहुत ही ऐतिहासिक हो गया है क्योंकि आज श्याम चरणों के दर्शन हेतु हमारे श्याम परिवार बसना के श्याम भाइयों द्वारा बसना से भटली प्रथम पैदल यात्रा का शुभारंभ हो चुका है हम सभी श्याम प्रेमियों के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है इससे प्रेरित होकर आगे भी बहुत सी पैदल यात्रा अनवरत होगी लेकिन प्रथम पैदल यात्रा में शामिल नितेश देवेश संजय एवं पिंटू का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया है.

श्याम परिवार बसना एवं सभी समस्त श्याम प्रेमियों के तरफ से आप सभी पैदल श्याम प्रेमियों को चरण वंदन करता हूं बाबा आपकी यात्रा सुखमय पूर्ण करें आपकी सभी मनोकामनाएं एवं यात्रा संकल्प पूर्ण हो पुनः आप सभी श्याम प्रेमियों को कोटि-कोटि बधाई आपने हमारा मान बढ़ाया है आपने हमारे श्याम परिवार बसना का नाम ऊंचा कर दिया आप सभी इस यात्रा के द्वारा एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरे हैं जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम

बसना से भटली निशान यात्रा कल्पना करने मात्र से मन रोमांचित हो जाता है। बाबा के प्रति आप लोगों का भाव को मेरा प्रणाम सच मे भाग्यशाली हैं आप सभी जो आप लोगों की सेवा बाबा ले रहा है। आप लोगों के दर्शन से हमे भी कुछ पुण्य मिल जाएगा बाबा का। आप लोग निश्चिंत होके अपनी यात्रा कीजिये बाकी वो बाबा संभालेगा। आप सभी को बताते बहुत खुशी हो रही है बसना श्याम परिवार की बसना से भटली पैदल निशान-यात्रा बसना से 19-10 सुबह 4:45 को निकाली गई। बाबा की कृपा से आज 10:00 भटली पहुच कर निशान-यात्रा पूर्ण की जा रही है। सभी श्याम-प्रेमियों का जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हमे सहयोग के लिए आप सभी के आभारी है.

श्री भटली धाम पैदल निशान यात्रा में जाने के लिएपंजीयन आरंभ हैं.समय सिमित हैं सो विशेष ध्यान दे..
बाबा की यात्रा अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
संपर्क सूत्र
संजय अग्रवाल
9131026125
नितेश अग्रवाल
9993847579
दीवेश अग्रवाल
7489163505

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!