बसना

बसना विधानसभा सीट – भाजपा- कांग्रेस और जनता कांग्रेस के बीच होगा त्रिकोणीय मुकाबला

जनता के बीच उभरकर सामने आ रही डॉ.अनामिका पाल ,जनता कांग्रेस जे ने किया प्रत्याशी घोषित

देशराज दास बसना: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 17 नवम्बर होना है। भाजपा ने डॉ संपत अग्रवाल, कांग्रेस ने राजा देवेंद्र बहादुर और जनता कांग्रेस जे ने डॉ अनामिका पाल को मैदान में उतारा है। जनता कांग्रेस के चुनावी मैदान में आने से और” दस कदम, गरीबी खतम” की घोषणा पत्र से छत्तीसगढ़ की जनता में परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है वैसे कांग्रेस के द्वारा की गई एक लाख रूपये तक कर्ज माफी 20 क्विंटल धान खरीदी का असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

बसना विधानसभा में चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा कांग्रेस के अलावा छोटे छोटे पार्टियों के नेता पार्टी अपने अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं परन्तु बसना विधानसभा में भाजपा कांग्रेस और जनता कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने के आसार नजर आ रहे हैं। बसना विधानसभा से संपत अग्रवाल प्रचार प्रसार में क्षेत्र की जनता में आगे चल रहे हैं। देश की प्रमुख पार्टी भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में दाखिल कर चुके हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी और जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी फिलहाल नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 30 अक्टूबर है। चुनाव का परिदृश्य 02 नवम्बर नाम वापसी के बाद सही मायने में दिखाई देगा कि बसना की राजनीति किस तरफ मुड़ेगी।आम मतदाताओं में अभी तरह-तरह की बातें उभरकर कर सामने आ रही है। गांव गांव मे यहां तक चर्चा है कि पैसा तो अवश्य बंटेगा। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आते जायेगी पल पल में माहौल बदलती नजर आयेगी।

वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी डॉ अनामिका पाल विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचल के गांवों तक पहुंचकर जन संपर्क कर रही हैं। लगातार आम जनता के हित में मजबूती से आवाज बुलंद करने वाली एक मात्र महिला नेत्री अनामिका पाल संघर्ष करते नजर आ रही है। बता दें कि डॉ अनामिका पाल पिथौरा निवासी स्व पी कुमार डे जन नेता, समाज सेवी की सुपुत्री हैं। पी कुमार डे का छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के करीबी नेताओं में इनका भी एक नाम आता था ।

आपको बतादे डॉ.सम्पत अग्रवाल गांव गांव में लगातार जनसम्पर्क कर रहे है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक डॉ रमन सिंह जी की सरकार रही. ये 15 साल अटल जी ने जिस स्वप्न के साथ छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी, उस सपने को साकार करने के रहे. उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ को निखारने के लिए हमने बहुत सारे प्रयास किए थे, लेकिन अब कांग्रेस यहां लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चला रही है. जिसके कारण यहां का विकास रूक गया. इसलिए यहां अब भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और फिर एक बार छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करना है।

वही महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर जागरूक कर रही हैं। आर्थिक रूप से महिलाएं संपन्न बने और अपने हक व अधिकारों को भली-भांति समझें,इस दिशा में भी मजबूती से कार्य को अंजाम दे रही हैं। डॉ. अनामिका पाल कालेज में प्रोफेसर रह चुकी हैं । बीते दो तीन वर्षों में महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जमीनी स्तर पर सड़क की लड़ाई में भी उतर चुकी हैं।

जनता ने दिया नारा, अनामिका पाल के जैसे नेता हो हमारा
अनामिका के समर्थकों ने बताया कि अनामिका पाल पूरे प्रदेश एवं क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर चल रही हैं। वर्तमान समय में जिस प्रकार भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी चरम पर है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा भी भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने में पीछे हट रही है।जन हित के मुद्दों को याने जनता की आवाज को विधानसभा में पहुंचाने के लिए एक ऐसे जन नेता की जरूरत है जो दबंगई के साथ रख सके। अनामिका पाल जिस गांव मे जाती हैं आम जनता, महिलाओं का हूजूम लग जाता है और उधर से एक ही आवाज आती है भ्रष्टाचार की काल, डॉ अनामिका पाल –

Back to top button