जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले के दिशा निर्देश में महासमुन्द जिला में मिशन 3.5 चलाया गया

महासमुन्द 11 अगस्त।जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले के दिशा निर्देश में महासमुन्द जिला में मिशन 3.5 चलाया जा रहा है । यह मिशन गर्भवती महिला से सम्बंधित है कि बच्चे का गर्भवस्था में उचित पोषण हो ताकि कुपोषण दूर हो ।
इस उद्देश्य को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर किशोरी बालिका पार्षद सरपंच गर्भवती के घर पहुचकर आवश्यक जानकारी दे रहे है एवं उनकी कॉउंसलिंग। जैसे गर्भ का पता चला तो 40 दिन के अंदर आगनबाड़ी में पंजीयन करवाना है, उसके बाद शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है । जैसे प्रथम गर्भ है तो प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ,स्वास्थ्य विभाग से कैल्शियम- आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का 6 माह में 180 गोली निःशुल्क प्रदाय,रेडी टू ईट,गर्मभोजन इत्यादि का लाभ मिल सके।
मिशन 3.5 में आगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती माता के घर प्रतिदिन पहुँच कर उसके सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर का खाना रात का खाना आयरन कैल्शियम की गोली सेवन का सतत रूप से मॉनिटरिंग कर रही है । गर्भवती माता और उसके परिवार की कॉउंसलिंग इस मिशन का सबसे महत्वपूर्ण भाग है ।
मिसन 3.5 के 5 बिंदु :-
1 कोई भी महिला 11 ग्राम से अधिक खून होने पर ही गर्भ धारण करे।
2 गर्भवती पंजीयन माहवारी रुकने के 40 दिन के अंदर हो।
3 गर्भवती महिला के पौष्टिक खानपान हेतु कॉउंसलिंग
4 180 आयरन कैल्शियम गोली का गर्भवती महिला द्वारा सेवन।
5 गर्भवती माता के 3 गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ जाँच हो । खून की जांच वजन और रक्तचाप की जांच हो।
इन सभी उद्देस्यो को लेकर आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं किशोरी बालिकाएँ,जनप्रतिनिधि गर्भवती माता के घर गृहभेट कर रहे हैं और प्रोत्साहन के लिए उसके साथ सेल्फी ले रही है।आज पंचशील नगर में जमुना देवदास गर्भवती के घर वार्ड के पार्षद मनीष शर्मा,सुपरवाइजर स्वरूपा भोई,किशोरी बालिका सौम्या दीवान एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे गृहभेट में पहुची।
और पौष्टिक भोजन, आयरन कैल्शियम गोली सेवन, रक्त जांच,BP माप के बारे जानकारी ली और समझाईश दी कि अपना ध्यान रखे पौष्टिक आहार लें रेडी टू ईट को रोज खाने में इस्तेमाल करे प्रसव संस्थागत ही कराए।महिला बाल विकास विभाग की पहल से गर्भवती माता की देखभाल से संबंधित प्रतिदिन की कॉउंसलिंग को परिवार के सदस्यों ने बहुत लाभदायक बताया एवं इस परामर्श के अनुसार गर्भवती माता के देखभाल हेतु आश्वासन दिया।