बसना

महासमुंद/भवरपुर: एक दुखियारी मां ने अपने बेटे को तलाश करने के लिए पत्रकार हीरूचौरसिया को लगाई गुहार

महासमुंद/भवरपुर। मिली जानकारी के अनुसार भवरपुर क्षेत्र ,बी ,बनडबरी बुधियारिन बाई बरिहा उम्र 80 वर्ष ने बताया की मेरे पुत्र जगतराम बरिहा उम्र 35 वर्ष है जो कि आज से लगभग डेढ़ माह पहले काम करने ग्राम करनाटिकरा थाना अताबीरा जिला बरगढ़ उड़ीसा अपने दो साथियों के साथ काम करने गए हुए थे मेरे बेटे के साथ गए उनके दो साथी पिछले माह के 22 जनवरी 2021 को वहां से काम करके वापस गांव आ गए पर उनके साथ जगतराम वापस नहीं आया एक दुखियारी मां ने चिक चिक कर पुकारा कि मेरे बेटे जगतराम वापस क्यों नहीं आया उसके दो साथियों ने गोलमोल जवाब दिया और बोला कि आपका बेटे खो गया है.

पत्रकार चौरसिया ने बताया उस दुखयारी मां को न्याय दिलाऊंगा उच अधिकारी के पास लेकर जाऊंगा इस मां के 2 पुत्र हैं एक गूंगा है दूसरा हकलाता है उस दुखियारी मां ने आस लगाया है की मेरे ,करन,अर्जुन,आएंगे

Back to top button