सरायपालीहॉस्पिटल

भारती हॉस्पिटल सरायपाली मना रहा अपनी 9 वे वर्षगांठ रहेगा निःशुल्क ओपीडी कैम्प

सरायपाली भारती हॉस्पिटल अस्पताल अपनी 9 वे वर्षगांठ मनाने जा रहा है। रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर कुलदीप वशिष्ट ने बताया कि 07 अक्टूबर को भारती हॉस्पिटल सरायपाली 9 वे वर्षगांठ के उपलक्ष में नि:शुल्क ओपीडी रखा गया है जिसमें सभी प्रकार के सर्जरी एवं यूरोलॉजी,आँख रोग विभाग ,हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण,स्त्री रोग विभाग,रेडियोलॉजिस्ट विभाग नि:शुल्क ओपीडी रहेगा साथ ही राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज निःशुल्क किया जायेगा।

जिसके तहत विभिन्न प्रकार की जाँच जैसे –
एक्स – रे जांच में 50% की छूट
सी. टी. स्कैन में 50% की छूट
डायग्नोस्टिक में 50% की छूट
खून जाँच पूरी तरह निःशुल्क रहेगा

उपलब्ध चिकित्सक
डॉ. कुलदीप यूरो सर्जन अग्रवाल एम्स दिल्ली
डॉ. बंदेश शिन्दे आंख विभाग
डॉ. सौरभ खरे हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण विभाग
डॉ. रेनू वशिष्ट स्री रोग विभाग
डॉ. कुलदीप वशिष्ट रेडियोलॉजिस्ट ( सोनोग्राफी ) विभाग
की पूरी नि:शुल्क ओपीडी रहेगी

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 06 अक्टूबर को सरायपाली भारती हॉस्पिटल में भर्ती होंवें |
नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |
राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज की सुविधा 24/7 आपातकालीन सेवा उपलब्ध
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें भारती हॉस्पिटल सरायपाली, जिला महासमुंद (छ.ग.)
7773000720, 8120226666

 

Back to top button
error: Content is protected !!