
देशराज दास। छत्तीसगढ़ के मीडिया रिपोर्ट की माने तो आज लगभग 69 सीटों का सूची जारी होगी नाम तय माना जा रहा है महासमुन्द में बीजेपी ने पहले ही सरायपाली से सरला और खल्लारी से अल्का को टिकट देकर बिगुल फूक दिया था और आज बसना के डॉ सम्पत अग्रवाल का नाम फायनल बताया जा रहा है.
इससे राजनीतिक दिलो का धड़कने तेज हो गया है उनके समर्थकों में खुसी का माहौल है फिलहाल बता दें कि पिछले चुनाव में निर्दलीय खड़े होने वाले सम्पत अग्रवाल को 50 हजार से अधिक मत मिले थे और दूसरे नम्बर थे भाजपा के डीसी पटेल तीसरे नम्बर पर देवेंद्र बहादुर सिंह कांग्रेस से जीते थे.
आपको बतादे इसके बाद भी संपत अग्रवाल ने जनसंपर्क करना छोड़े नही बल्कि पहले से और भी ज्यादा जनसम्पर्क को बढ़ा दिए मरीजो और गरीबो के मदद के लिए जाने गए सम्पत अग्रवाल 400 बिस्तरों वाला अस्पताल खोलने की घोषणा और एम्बुलेंस जैसे सेवा से लोगो का दिल जीता हरि नाम कीर्तन भागवत जैसे कार्यक्रमों कराकर भी लोगो के बीच बने रहे और सायद आज उसी के नतीजा है कि डॉ सम्पत अग्रवाल को टिकट मिलने जा रहा है ।
आपको बतादे कोविड की तीसरी लहर ओमिक्रोन से बचाव एवं आपातकालीन सेवा में सहयोग के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक और नए एंबुलेंस का निःशुल्क सेवा शुभारंभ किया।
संभावित प्रत्यासी
भाजपा ने 67 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिए हैं। चर्चा है कि सूची मंगलवार को जारी हो सकती है। मिडिया रिपोट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि सभी मौजूदा विधायकों को उनकी विधानसभा सीटों से प्रत्याशी बनाया जा रहा है। संपत अग्रवाल को बसना से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर है। यही नहीं, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा की चर्चा है।
खबर है कि हारे हुए कई नेताओं को दोबारा टिकट दिया जा रहा है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई, अमर अग्रवाल बिलासपुर शहर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम रायपुर पश्चिम सीट से है। यही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि जनता कांग्रेस से आए धर्मजीत सिंह को तखतपुर से टिकट दी जा रही है। वैशाली नगर सीट से पार्षद रिकेश सेन को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े को बैकुंठपुर से, श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़, और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत से टिकट दी जा सकती है। कोटा सीट से दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह, और रायगढ़ सांसद गोमती साय का नाम पत्थलगांव सीट से तय होने की खबर है। पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह राजनांदगांव, ओपी चौधरी रायगढ़, विजय शर्मा को कवर्धा एवं संपत अग्रवाल को बसना से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर है। डोंगरगांव से भरत वर्मा को टिकट मिल सकती है।
पूर्व मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर, किरण देव जगदलपुर, महेश गागड़ा बीजापुर, लता उसेंडी कोंडागांव सीट से टिकट तकरीबन तय हो गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को अंतागढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। कसडोल की टिकट फिलहाल रोकी गई है। धरसीवां से अनुज शर्मा, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा को टिकट मिलने की खबर है। बता दें कि फिलहाल ये इन नामों पर संभावना जताई जा रही है भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा कभी भी की जा सकती है।
