बसना

बसना: ग्राम बम्हनी रंगमंच के गली में खडखिया जुआ खेलने वाले तीन व्यक्ति गिरफ्तार

जप्ती – नगदी रकम कुल 6610 रूपये एवं एक नीले रंग का कपडा बंधा टोकरी, 06 नग खडखडिया गोटी, 01 नग खडखडिया पट्टी

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री एवं जुआ खेलने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक  आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी (पु) सरायपाली  अभिषेक केशरी के निर्देशन में दिनांक 24/08/2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के स्थान नयाडीह ग्राम बम्हनी रंगमंच के गली में पहुंचकर देखे कि कुछ लोग रूपये पैसों को दांव लगाकर खडखडिया नामक जुआ खेल रहे थे

जिन्हें हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकडा गया मौके पर जुआ खेलने वाले एवं जुआ खिलाने वाले कुछ अन्य लोग पुलिस की आहट पाकर मौके से फरार हो गये कुल 03 लोग पकडे गये जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 1. टप्पूलाल पटेल पिता अवधराम पटेल उम्र 43 साल साकिन तरेकेला चौकी भंवरपुर थाना बसना 2. लक्ष्मण पटेल पिता सुन्दर लाल पटेल उम्र 40 साल साकिन पडकीपाली थाना सिंघोडा 3. पुरूषोत्तम पटेल पिता खगपति पटेल उम्र 35 साल साकिन तरेकेला चौकी भंवरपुर थाना बसना का होना बताये जिनके कब्जे एवं फड से नगदी रकम कुल 6610 रूपये एवं एक नीले रंग का कपडा बंधा टोकरी, 06 नग खडखडिया गोटी, 01 नग खडखडिया पट्टी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 5 छ0ग0 जुआ एक्ट अधिनियम का होना पाये जाने से आरोपीयों को दिनांक 24.08.2023 को गिरफ्तारी कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, उप निरी0 उत्तम तिवारी, प्र0आर0 शशिभूषण बरिहा, आर0 सुधीर प्रधान, मोहित काटले, किशोर साहू एवं थाना बसना स्टाफ का योगदान रहा ।

Back to top button