
महासमुंद/सांकरा। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद कुमार मिंज एवं साँकरा थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज के निर्देशन में दिनाँक 16/09/2021को साँकरा पुलिस द्वारा साँकरा परसवानी चौक ओवर ब्रिज के नीचे ओडिसा तरफ से आ रहे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,
कि चेकिंग दौरान एक काले रंग प्लेटिना बिना न मोटरसाइकिल आया जिसे ईशारा करके रोका गया, नाम पता पूछने परअपना नाम नाम तिकेलाल मांझी पिता नुर्थन मांझी उम्र 19 साल निवासी उरैदादर झरबंद जिला बरगढ़ उड़ीसा का रहना बताया तथा उसके मोटर सायकिल की तलासी लेने पर एक सफेद रंग के बोरी अंदर में 5.200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 50,000 रुपये का पाया गया, नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित कर ना पाए जाने से थाना साँकरा में अपराध क्रमांक 174/2021 धारा 20(b) NDPS ACT कायम कर विधिवत 5.200 kg गांजा कीमती करीबन 50,000 रुपये व एक पुरानी इस्तेमाली काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल बिना न. का कीमती 40000रुपये व एक विवो कंपनी का मोबा कीमती 8000रुपये जुमला कीमती 98000को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज,सहायक उप निरीक्षक- राजेन्द्र भोई ,आर, जितेंद्र बाघ, वीरेंद्र साहू, , नरेंद्र बिसी कवर मदन निषादआदि का विशेष योगदान रहा।