बसना

बसना: सतविंदर सिंह कालड़ा के मरणोपरांत उनके परिजनों ने किया उनका नेत्रदान

बसना: सतविंदर सिंह कालड़ा के मरणोपरांत उनके परिजनों ने किया उनका नेत्रदान किया अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति शाखा बसना के प्रयास से एवं अरविंदो नेत्रालय के मार्गदर्शन में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना की टीम एवं हर्षद के हाथों नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई सिक्ख समाज के कालड़ा परिवार के द्वारा किए गए

नेत्रदान से पहले भी अखिल भारतीय महिला समिति द्वारा गायत्री मंदिर के दुबे माता जी का भी नेत्रदान करवाया गया था कालड़ा परिवार द्वारा किए गए नेत्रदान के लिए समस्त नगरवासी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और ऐसे में नेत्रदान और अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति उनके इस साहसिक कार्य के लिए कालड़ा परिवार एवं समस्त सिख समाज को साधुवाददी है

Back to top button