बसना
आम आदमी सोच से भी ज्यादा महंगा हुआ टमाटर, लोगों के चेहरे में उदासीपन,हरी सब्जियों ने भरी रफ्तार

बसना: महासमुंद जिले में होलसेल मंडी में टमाटर 100 से 1120 रुपये किलो बिक रहा है। जानकार इसका कारण अधिक वर्षा को बता रहे हैं उनका कहना है टमाटर की फसल खराब होने के कारण इसके दाम में निरंतर बढ़ोंतरी हो रही है। बाजार एक महिला ने बताया कि वह अब सब्जी में टमाटर की जगह अचारी आम का इस्तेमाल कर रही हैं।
उधर, टमाटर प्याज व अन्य सब्जियों के बढ़ते दाम के कारण सरकारी स्कूलों के हैड के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। टमाटर के दाम पांच गुणा से अधिक बढ़ गए है जबकि स्कूलों में रोजाना 2 किलो औसतन टमाटर का इस्तेमाल होता है जबकि इसी तरह प्याज 4 से 5 किलो तक लगते है। जिसका उनका खर्च बढ़ गया है जबकि सरकार की तरफ से निर्धारित राशि ही अदा की जाती है