बसना: टाइल्स का काम करने वाले को पिस्टल दिखाकर मारपीट कर किया अगवा, जानें क्या है पूरा मामला

बसना: राजेश यादव बताया की वह ग्राम ढाबाखार का निवासी है वह बताया की उसके साथ करीब साल भर से चंदन शर्मा रहता है जिसके साथ मिलकर वह टाईल्स का ठेका लेकर काम करता है इसके पहले वह चंदन साजन के पास काम करता था।
वह बताया की दिनांक 15.06.2023 को चंदन उसके साथ था तब करीब रात 08 बजे टाईल्स वाला अशोक के घर के पास साजन, अशोक, और भरत तीनों बुलाये और वे लोग अपने पास रखे पिस्टल को निकाल कर धमकाते हुए बोले कि यहां पर हमारे अलावा कोई टाईल्स का ठेका नहीं लेगा काम हम ही लोग करेंगें हमारे अलावा कोई टाईल्स का ठेकेदारी करेगा तो उसे जान सहित मार देंगे बोलते हुए तुम मेरे पैसा लग रहे हो ऐसा कहकर पिस्टल दिखाकर धमकाते हुये अपने साथ ले गये।
तब वह उन लोगों के हाथ में पिस्टल देखकर घबरा गया था दो दिन तक चंदन को अपने पास कमरे में रख कर उसे बंधक बनाकर लगातार वे लोग उसके साथ मारपीट कर उससे जबरन काम करवा रहे थे तब वह चंदन के मोबाईल में सम्पर्क करने की कोशिश करता रहा किन्तु मोबाईल बंद बताया चंदन को कहां रखे थे मुझे जानकारी नहीं थी किन्तु उसने उसे मोबाईल दिया था।
उसी मोबाईल से लगातार फोन से धमकी देकर पैसों कि मांग कर चंदन को ले जाने वाली बात की चंदन के मोबाईल को दुकान पर ट्रेस कराने पर सोनपुर गांव में होने का पता चला तब साजन, अशोक, भरत तीनों धमकाते हुये अरेकेल डीपा अशोक के घर पास बुलवाये तब वह वहां पर पहुंचा तब वहां चंदन को दिखवाये और साजन, अशोक, भरत तीनों मारपीट कर पैंसों की मांग करने लगे और उसे वहां से भगा दिये।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 364-A-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।