रायपुर: गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही के ग्राम बेलौदी पहुंचे। श्री बघेल ने ग्राम बेलौदी स्थित मां दुर्गा एवं शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भेंट मुलाकात की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि भेंट मुलाकात के पहले चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग के लोगों से मुलाकात की
जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी योजनाओ का किया जिसमे प्रमुख रूप से है
1. गुण्डरदेही में एसडीओपी की होगी पदस्थापनाअर्जुंदा एवं गुण्डरदेही में स्वास्थ्य केन्द्र और अर्जुंदा में बस स्टेण्ड का होगा निर्माण
2. आदिवासी बाहूल्य गांवों में देवगुड़ी सौन्दर्यीकरण हेतु 50 लाख रूपए आबंटित
3. बेलौदी जलाशय का होगा गहरीकरण और विभिन्न सड़कों की होगी मरम्मत
4. भाटागांव, बेलौदी, कुरदी में शुरू होगा जिला सहकारी बैंक का एटीएम होगा शुरू
5. भाठागांव और पैरी में संचालित दो निजी स्कूलों का होगा शासकीयकरण
और कई अन्य योजनाओ का किया एलान किया गया