बसना

महासमुंद/बसना: ट्रक चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए हाईटेंशन तार के नीचे ट्रक को घुसाया मामला दर्ज

महासमुंद/बसना। ट्रक में पोकलेन मशीन लोड करके ट्रक चालक उमेश सल्डीह से ओडिसा जाते समय रास्ते में घटना स्थल ग्राम गढफुलझर जेवरा रोड मानिकराम साव के खेत के पास ट्रक चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए हाईटेंशन तार के नीचे ट्रक को घुसा दिया जिससे ट्रक मे लोड पोकलेन हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रक मे करेंट प्रवाहित होने से चालक उमेश द्वारा अपने हेल्फर मृतक प्रदीप दीप को नीचे उतर कर बांस से विद्युत तार को उठाने कहने पर मृतक ट्रक से नीचे उतरते समय बिजली करेंट के चपेट मे आने से मृतक की मृत्यु हो गयी ।

आरोपी चालक उमेश का कृत्य अपराध धारा 304 ए भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया. मृतक प्रदीप दीप पिता मधुसुदन दीप जाति गांडा उम्र 19 वर्ष साकिन नवागांव टुकडा केशरीपुर थाना सांकरा है.

जिससे पोकलेन का बाडी विद्युत तार से टच हो गया तब ड्रायवर द्वारा मृतक प्रदीप दीप को ट्रक से उतर कर बिजली तार को हटाने कहा गया मृतक जैसे ही ट्रक से उतरा उसे विद्युत करेंट लग गया जिसे सीएचसी बसना लाये है । डाक्टर के द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया । सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । मर्ग कायमी की सूचना एसडीएम सरायपाली दिया गया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!