बसनाहॉस्पिटल

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के द्वारा दिनांक 09 जून को निःशुल्क किडनी मूत्र रोग एवं पथरी का ऑपरेशन शिविर रखा गया है आप इलाज के लिए संपर्क कर सकते है

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 08 जून को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती होंवें

जिसके तहत विभिन्न प्रकार की जाँच जैसे –
एक्स – रे जांच में 50% की छूट
सी. टी. स्कैन में 50% की छूट
खून जाँच पूरी तरह निःशुल्क रहेगा

मूत्र रोग एवं पथरी के लक्षण – मूत्राशय के उपर क्षेत्र में दर्द होना,अंडकोष में दर्द होना ,बार -बार पेशाब का आना ,पेशाब करते समय दर्द होना ,पेशाब रुक रुक कर आना , पेशाब करने की इच्छा होने के बावजूद पेशाब न आना पेशाब में झाग या खून दिखाई देना ,प्रोस्टेट का बढ़ जाना इत्यादि समस्त बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा साथ ही रहने, खाने  की सुविधा निःशुल्क रहेगी |

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 08 जून को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती होंवें |

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |
यह सुविधा केवल ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें –
8120285862,8103883438,7773086100

Back to top button
error: Content is protected !!