सरायपाली

सरायपाली: भारती हॉस्पिटल ने स्थापित किया एक नया कीर्तिमान डॉक्टर रेनू वशिष्ठ ने 10 से 12 किलो का ट्यूमर निकाल पीड़ित महिला को दिया नया जीवनदान

सरायपाली: भारती हॉस्पिटल में 4 0 वर्षीय महिला के पेट का सफल ऑपरेशन हुआ। उक्त महिला के पेट में 10 से 12 किलो का ट्यूमर था, जिसके चलते बीते कुछ सालो से वह परेशान थी। कई हॉस्पिटल में भी इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं मिला। जहाँ सरायपाली भारती हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स रेनू वशिष्ठ की टीम ने ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई।

सरायपाली ब्लॉक के ग्राम रोहिना की रहने वाली 40 वर्ष है। आपको बतादे इसके चलते वह पिछले कुछ सालो से परेशान थी। उसे दैनिक कार्यों में भी समस्या आ रही थी। भारती हॉस्पिटल में डॉ.कुलदीप वशिष्ठ ने सोनोग्राफी पर एक ट्यूमर होने की आकांक्षा जताई और सिटी स्कैन कारवाने की सलाह दी सिटी स्कैन से पता चला की मरीज के पेट में ट्यूमर है

स्त्री रोग विशेषज्ञ रेनू वशिष्ठ ने बताया कि इस तरह के मरीज को पेट में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शुरुआती दौर में ही नजदीक हॉस्पिटल में संपर्क करना चाहिए। ताकि भविष्य में होने वाली स्वाथ्यगत समस्या से बचा जा सके। ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है और जल्द ही घर जाने के लिए उसे छुट्टी दे दी जाएगी।

उनके परिजन ने कहा कि कई जगह अस्पतालों में भी दिखाया, लेकिन पैसों की कमी से इलाज नहीं हो सका मरीज भारतीय हॉस्पिटल आए जहाँ कम खर्चो मे मरीज का ऑपरेशन हुआ अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है ट्यूमर को बायोपसी के लिए बाहर भेजा गया है.

Back to top button