रायपुर

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष समेत स्टील और रियल स्टेट के 46 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड

रायपुर: एक बार फिर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयकर विभाग ने दबिश दी है। आयकर विभाग ने 46 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। IT विभाग की इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में IT की दबिश जारी है। स्टील, रियल एस्टेट, तेंदूपत्ता, ट्रांसपोर्टर और राइस मिलर्स के ठिकानों पर IT ने रेड डाली है। इसमें रायगढ़ में NR इस्पात के संजय अग्रवाल के ठिकाने पर छापा मारा गया है।

वहीं कोयला कारोबारी राकेश शर्मा, बिलासपुर के कारोबारी बजरंग अग्रवाल के यहां भी आयकर विभाग ने दबिश दी है, महावीर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है, साथ ही रायपुर में लॉ-विस्टा सोसाइटी में रामगोपाल अग्रवाल के घर भी छापेमारी की गई है। मिशन हॉस्पिटल के पास घर में ये कार्रवाई चल रही है IT विभाग की टीम पूछताछ और दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है।

सक्ति के न.पा. के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के घर भी छापा मारा गया है, लोहा और कोयला कारोबारी प्रतीक जिंदल के यहां भी रेड पड़ी है। IT टीम ने रायपुर, सक्ति और अंबिकापुर ​निवास में दबिश दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!