बसना

बसना: भंवरपुर बीएसएनएल टॉवर से 24 बैटरियां चोरी, मामला दर्ज

बसना। थाना बसना के अंतर्गत आने वाली चौकी भंवरपुर क्षेत्र में स्थित बीएसएनएल टॉवर से अज्ञात चोरों द्वारा 24 नग 600 एएच की एक्साइड कंपनी की बैटरियां चोरी कर ली गईं। बैटरियों की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹60,000 बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को चौकी भंवरपुर के अपराध क्रमांक 0/2025 धारा 305, 331(1) बीएनएस के तहत नालसी नंबरी रिपोर्ट थाना बसना भेजी गई, जहां प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रार्थी हेमेन्द्र दीवान, पिता व्ही.एस. दीवान, बीएसएनएल सरायपाली में कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भंवरपुर स्थित बीएसएनएल टॉवर का मेंटेनेंस कार्य उनके अधीन आता है। 1 अगस्त 2025 को उन्होंने टॉवर का निरीक्षण किया था, उस समय सभी बैटरियां सुरक्षित थीं। लेकिन 14 अक्टूबर 2025 को दोबारा निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि टॉवर के सेल्टर रूम का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 24 नग 600 एएच की बैटरियां चोरी कर ली गई हैं।

प्रकरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा 305, 331(1) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस चोरी गए सामान की बरामदगी एवं आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Back to top button