अपराध

हैवान पुत्र ने की पिता की पिटाई,कामधंधा करने की सलाह देने पर मामला दर्ज

कोरबा 08 अगस्त। आपने सुना ही होगा की बेटा बाप को घर से बहार निकाल देता है वैसे ही एक पिता ने अपने बेटे को काम करने को बोलता है उसके पुत्र ने पिता को मार ,आर घायल कर दिया। लॉकडाउन शिथिल होने के बाद कोई कामधंधा करने की सलाह देने वाले पिता को उसके पुत्र ने घायल कर दिया।

एक हाथ फैक्चर होने की रिपोर्ट आने पर पुलिस ने 294,323,324,325 का प्रकरण दर्ज किया है। जूनापारा सिरमिना में यह घटना हुई। बताया गया कि कन्हैया ने अपने पुत्र घनश्याम को कहा था कि काफी समय बीत चुका है।

अब वह काम धंधे पर ध्यान दें। जिस समय यह बात चल रही थी, आरोपी नशे की स्थिति में था। उसने आव देखा न ताव, डंडे से पिता पर हमला कर दिया। दर्द से निकली चीख सुनकर परिजन सख्ते में आए। इस बीच आरोपी भाग खड़ा हुआ। पीडि़त की एक्सरे रिपोर्ट और अब तक की जानकारी के आधार पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Back to top button