महासमुंद
महासमुंद जिले मे आज कुल 54 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, पिथौरा में सबसे ज्यादा पॉज़िटिव

महासमुंद। महासमुंद जिले में आज रात्रि 8 बजे तक आज महासमुंद में 4 बागबहारा 4 पिथौरा 21 बसना 9 और सरायपाली 16 पॉज़िटिव मिले कुल आज जिले में 54 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमे पिथौरा में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।