अपराध

चोरी के सोने-चांदी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,घर में घुसकर दिया था घटना को अंजाम आरोपी पूर्व में भी जा चुका है चोरी के प्रकरण में जेल

महासमुंद 31 अगस्त। प्रार्थी माखन नेताम पिता मेहत्तर नेताम सा0 वार्ड नं0 06 नयापारा रविदास गार्डन महासमुंद ने थाना आकर बताया की उनकी साली वाचला सोनवानी एवं बबली नाग तीजा मनाने घर आयी थी कि दिनांक 14,15.08.20 को रात्रि में सहपरिवार खाना खाकर साये हुये थे। वाचला सोनवानी अपने बेग में अपनी जेवर गले का सोने का लाकेट एक पत्ती वाला, सोने का कान का एरिंग, चांदी का लक्ष्मी करधन और बाजूबंध चांदी को साड़ी ब्लाउज फैंसी सामान को रखकर सिराने के पास बेग को रखकर सोई थी।

जब सुबह 06.00 बजे उठकर देखा तो जेवरात नही मिला। उक्त मशरूका को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसपर से थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को कोरोना महमारी मददनजर चोरी, नकबजनी, अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा जैसे प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया था।

थाना सिटी कोतवाली एवं जिला सायबर सेल की टीम संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख कर पता तलाश कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी का समान बिक्री करने हेतु पीटीयाझर मंडी के पास ग्राहक तलाश करते घुम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम पीटीयाझर पहुचकर घेराबंदी पर मुखबीर के निशानदेही पर संदिग्घ व्यक्ति को पकड़ा गया।

जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम ददू उर्फ बसंत पिता सुरेश बिंझेकर उम्र 20 वर्ष सा. अटल आवास महासमुंद निवासी होना बताया तथा उनके पास रखे मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने टाल मटोल करने लगा। युवक से बारिकी से पूछताछ करने पर अपना अपराध छीपा नही सका और बताया कि दिनांक 14,15.08.20 के दरम्यानी रात प्रार्थी माखन नेताम के घर अंदर घुसकर बैंग में रखे सोने का लाकेट एक पत्ती वाला, सोने का कान का एरिंग, चांदी का लक्ष्मी करधन और बाजूबंध चांदी को चोरी कर ले जाना बताया।

जिसें अपने घर मेे छीपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर उसके कब्जे से 01 नग सोने का लाकेट, 01 जोड़ा सोने का आयरिंग, 01 नग चांदी का बेल्ट (करधन), 01 नग चांदी का बाजूबंद, 02 नग मोबाईल एवं फैंसी समान उपरोक्त जुमला कीमती 50,000 रूपयें जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 457,380 भादवि0 के तहत कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी(पु) महासमुंद नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे सायबर सेल प्रभारी उनि. संजय सिंह राजपूत, सउनि नवधा राम खाण्डेकर, प्रआर0 प्रकाश नंद आर. कामता आवड़े, अजय जांगड़े छत्रपाल सिन्हा लाला राम कुर्रे एवं टीम द्वारा की गई।

  • जप्त मशरूका.
    01 नग सोने का लाकेट।
    01 जोड़ा सोने का आयरिंग ।
    01 नग चांदी का बेल्ट (करधन)।
    01 नग चांदी का बाजूबंद।
    02 नग मोबाईल।
Back to top button
error: Content is protected !!