बसना विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का गाँव गाँव जनसंपर्क
लोगों को बता रहे मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि, ग्रामीणों का कर रहे सम्मान

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान के तहत बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेमरा, भोकलुडीह, लोहराकोट, बल्दीडीह, बिजेपुर, गौरिया में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित कर रहे सबका साथ सबका विकास के साथ देशहित के लिए लिये गए कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छात्र छात्राओं, बुजुर्ग महिला व पुरुष, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम प्रमुखों, माता बहनों एवं ग्रामीण जनों को शाल श्रीफल से सम्मानित एवं खिलाड़ीयो को क्रिकेट किट प्रदान करते उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनीं और निराकरण के समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ अमित अग्रवाल, सोनू छाबड़ा, रसिक प्रधान, नरेंद्र बोरे,विजय पटेल, रवि चौहान सहित सभी ग्रामों के बूथ कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।