28 एकड़ जमीन की फाइल पास करने के बदले मैं मांगी रिश्वत,रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार पैसे गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

तेलंगाना 16 अगस्त। एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है टीम ने एक तहसीलदार को 1.10 करोड़ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी तहसीलदार का नाम ई बालाराजू।नागराजू है वह मदचल-मलकजगिरि जिले की किसारा का तहसीलदार है मल्काजगीरी जिला हैदराबाद से काटकर बनाया गया है एसीबी ने बताया कि 14 अगस्त की रात को नागा राजू के घर पर छापा मारा था इसी दौरान रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा छापे की कार्यवाही 15 अगस्त को सुबह तक चली.
आरोप है कि तहसीलदार ने 28 एकड़ जमीन से जुड़ी फाइल को पास करने के बदले यह रिश्वत मांगी थी एसीबी ने तहसीलदार के साथ ही देहात राजस्व अधिकारी बी साईं राज और रियल स्टेट एजेंटों को भी छापे के बाद हिरासत में लिया है तहसीलदार के घर में जब तक हुई रकम को गिनने के लिए एसीबी अधिकारियों को मंगवानी पड़ी मशीन.
रेड के बाद वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है इसमें दिख रहा है कि एक बिस्तर पर नोटों की कई गड्डियां रखी है जिसमें से ज्यादातर 500 की है कुछ गाड़ियां 50,100 और 200 के भी हैं एक दूसरे वीडियो के नोटों में भरे बैग दिख रहे हैं करीब 34 बैग में नोट भरे हैं.
अधिकारियों का कहना है की नागाराजू ने रिश्वत में दो करोड़ों रुपए मांगे थे बताया जाता है कि सवा करोड़ रुपए में बात तय हुई एसीबी को तहसीलदार ने घर से एक 1.10 करोड़ों रुपए के अलावा 28 लाख रुपए नगद और सोना भी मिला है वैसे तेलंगाना में पहले भी रिश्वत लेने की मोटी रकम मामले आ चुके हैं इसी साल की शुरुआत में एसीबी ने दो महिला तहसीलदारों को 30 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था