महासमुंद

पलसापाली में राज्य मंत्री विधायक नंद ने किया लाउडस्पीकर स्कूल का शुभारंभ

महासमुंद/सरायपाली 01अगस्त।छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के द्वारा इस कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश के समस्त स्कूल एवं कालेज बंद है। जिसके चलते शासन के द्वारा “पढ़ई तुहर द्वार” कार्यक्रम के तहत बच्चों को ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से छात्रों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

परंतु इस कार्यक्रम से वंचित कुछ छात्र छात्राएं जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है उनके लिए लाउडस्पीकर कक्षा का संचालन की शुभारंभ आज छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पलसापाली संकुल नवागढ़ विकासखंड सरायपाली में लाउड स्पीकर स्कूल का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सहयोग से लाउड स्पीकर की व्यवस्था की गई थी जिससे ऑनलाइन क्लास से वंचित छात्रों को लाउडस्पीकर स्कूल की सहायता से शिक्षा से जोड़कर सीखने सिखाने का अवसर बच्चों को प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक के सहयोगी जयंत चौधरी, बलराम भोई,सरायपाली विकास खंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद कश्यप, ग्राम पंचायत बोडसरा सरपंच भगत राम साहू, नोडल प्राचार्य, संकुल समन्वयक खिरोद कुमार सोनी, हीरालाल मानिकपुरी, खगेश्वर पटेल, राम प्रसाद नायक, समन्वयक विभीषण पटेल, डंडधर पटेल, जितेंद्र पाल नायक, रामेश्वर पटेल साहनी त्रिपाठी, राजू कुमार चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व ग्रामवासी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के शुभारंभ होने पर विद्यार्थियों एवं समस्त ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक किस्मत लाल नंद एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!