बसना

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम में महिला ने एक साथ दो बच्चों को दिया जन्म, देखे वीडियो

बसना/महासमुंद: एक महिला ने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया। एक साथ दो बच्चों की डिलीवरी होते ही माता-पिता और परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती अग्रवाल के मुताबिक दोनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। आपको बतादे बसना के निजी अस्पताल अग्रवाल नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद महिला का सफल प्रसव हुआ है।

महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम चिमरकेल निवासी यांशिका डड़सेना ने एक पुत्र और एक पुत्री को एक साथ जन्म दिया। उन्होंने बताया कि एक साथ दो बच्चों के जन्म के कारण एक बच्चा का वजन कम है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल ने बच्चों को NICU में रखा गया था। अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. इस सफल ऑपरेशन के लिए बच्चे के पिता और परिजनों ने डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद अदा किया। साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती अग्रवाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल धन्यवाद अदा किया।

आपको बतादें अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अंचल का एकमात्र अस्पताल है जहां नवजात शिशुओं का NICU है जहां गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क होता है यह जुड़वा बच्चों का भी इलाज नि:शुल्क हुआ है और आज उनको डिस्चार्ज किया गया.

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अंचल का ऐसा एकमात्र अस्पताल है जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं छोटे बच्चों का NICU जिसमें आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन किया जाता है यह केवल अग्रवाल नर्सिग होम में सुविधा उपलब्ध है

Back to top button
error: Content is protected !!