बसना नगर पंचायत के पर्यवेक्षक बनाये गए अंकित

महासमुंद जिले के सक्रीय कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा को आसन्न नगरीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य में बसना नगर पंचायत का छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । बता दें विगत लोकसभा चुनाव 2024 में अंकित बागबाहरा को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पंडरिया विधानसभा का प्रभारी बनाया था जहां विपरीत परिस्थितियों के बाद भी स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से कांग्रेस को लगभग 5 हजार मतों की लीड मिली थी.
अपने को मिले इस दायित्व को अंकित एक बड़ी चुनौती मान रहे हैं, अंकित ने बताया वहां वर्तमान में अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला हेतु आरक्षित हुआ है,और 15 वार्ड हैं जहां समस्त वार्डों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में हैं । अंकित ने बताया कि दिनांक 18 जनवरी 4 बजे पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में इस संबंध में बैठक आहूत की गई है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ,जिला महामंत्री श्री सुनील शर्मा की उपस्थिति मे व समस्त कांग्रेस जनों ,समस्त फ्रंटल आर्गेनाईजेशन , कांग्रेस पार्टी से जुड़े समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कांग्रेस पार्टी का टिकट चाहने वाले आवेदकों को अपने अपने आवेदनों के साथ दल बल समेत उपस्थित रहने को कहा गया है ।
अंकित की इस नियुक्ति पर खल्लारी विधानसभा के कांग्रेसजनों के साथ साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय साहू , इस्तियाक खैरानी,मंजीत सलूजा,मोहतसीब दानी, नरेंद्र साव, ख़ालिद दानी, सरफराज खेरानी, मनेश गुप्ता, चरनजीत छाबड़ा,मोक्ष प्रधान, गौतम बंजारा, मनोज गहरवाल ,शिव नायक ,गिरजा प्रसाद नेरोजी, मुश्फिक खान, आसिफ धनानी, मंदाकिनी साहू, इमरान मेमन, सतीश सेनदनरिया, यास्मीन बेगम ,तनुजा साहू आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।।