बसना: मां माहेश्वरी क्रिकेट क्लब हाड़ापथरा के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ. एन.के. अग्रवाल

बसना: मां माहेश्वरी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में ग्राम हाड़ा पथरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ. एन.के. अग्रवाल और अध्यक्षता माधव साव एवम विशिष्ट अतिथि नवीन साव थे.

प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस दौरान अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एन.के. अग्रवाल ने बैटिंग का भी लुफ्त उठाया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ. एन.के. अग्रवाल ने कहां की ऐसे ही प्रतियोगिताओं से प्रतिभाशाली लोग उभर कर आसमान की बुलंदियों तक पहुंचते है और उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से खेल के प्रति जागृति आती है.
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि नवीन साव ,फुलझर मंडल अध्यक्ष माधव साव,मंडल महामंत्री प्रहलाद साहू,नरहरी पोर्ते,महेंद्र साव,चंद्रेश साव,रमेश साव,दिलीप मिर्धा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।