बसना: मशीन से दो टुकड़े में कटे हाथ की हथेली को अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने पल्स्टिक जर्जरी कर जोड़ा

बसना: डॉक्टरों को इस दुनिया में भगवान क्यों कहा जाता है यह बात एक बार फिर से अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के डॉक्टरों ने साबित कर दी. यहां डॉ.जे.पी.बर्मन एवं डॉ.अमित अग्रवाल एवं अस्पताल की टीम ने पल्स्टिक सर्जरी के जरिए 69 वर्षीय एक महिला का मशाला मिक्चर मशीन में कटे हथेली को जोड़ा गया.
जह सर्जरी बहुत ही क्रिटिकल था जिसे अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक जनरल सर्जन डॉ. एन.के.अग्रवाल के मार्गदशन में सर्जरी किया गया. आपको बतादे 69 वर्षीय महिला का काम करते समय मशाला मिक्चर मशीन 50 kg 1 hp में दाया हाथ की हथेली कट गया था और काफी ब्लड भी बह गया था जिसे तुरंत बसना के निजी अस्पताल अग्रवाल नर्सिंग होम लाया गया। जहां चिकित्सक ने कुछ ही घंटो में ऑपरेशन करके उसके हाथ की हथेली को जोड़ा गया महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है ।
पलास्टिक सर्जरी से जोड़ा गया हाथ की हथेली
परिजनों ने बताया की महिला काम करते समय मशीन से हाथ की हथेली इतनी बुरी तरह से कटा था कि वो कई जगह पर कट गया था. जहां प्लास्टिक सर्जरी डॉ.जे.पी.बर्मन एवं टीम ने कुछ ही घंटे में सर्जरी के माध्यम से उसका हाथ जोड़ा. एवं हाथ की नशों को सर्जरी के माध्यम से जोड़ा गया. इसके साथ ही टूटे हुए हड्डी को ऑर्थों के डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल ने जोड़ा।