अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में तीन साल के बच्चे का हर्निया का हुआ सफल ऑपरेशन,देखे वीडियो

बसना निवासी रहने वाले तीन साल का बच्चा हर्निया से पीड़ित है। उसके परिजनों ने उसे बसना अग्रवाल नर्सिग होम में उसे भर्ती कराया । जांच के बाद पता चला कि बच्चा का एक टेस्टीस (अंडासय) ऊपर चला गया है उसका ऑपरेशन करना जरूरी है।
अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ.एन.के.अग्रवाल के मार्गदर्शन में ऑपरेशन किया गया शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल एवं जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. जेपी बर्मन ने बच्चे की जांच की और ऑपरेशन किया गया।
आपको बतादे हर्निया से राहत पाने का एकमात्र प्रभावी और सुरक्षित तरीका है दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) तकनीक से ऑपरेशन। जहाँ हर्निया के इलाज के लिए ओपन और दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) दोनों तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं और हर्निया के दर्द से तुरंत राहत दिलाने में मदद करती हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि जन्म के समय या जन्म के 1 साल पहले इसका ऑपरेशन करवा लेना चाहिए अन्यथा विष नस्ट, नपुंसक ,या कैंसर होने का संभावना हो सकता है इसका ऑपरेशन जल्द ही करवा लेना चाहिए यह लोगो को जानकारी नहीं होती है.