छत्तीसगढ़

जिले में तीन महिलाएं हुई कोरोना पॉजिटिव

विक्रम कुमार नागेश 06 अगस्त।गरियाबंद। जिले में आज फिर 3 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। तीनों संक्रमित महिलाएं हैं और फिंगेश्वर विकासखंड के बासीन गाँव की निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीनों मरीज कल सामने आए संक्रमित युवक के परिवार की है।
राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोंदिया ने पुष्टि करते हुए बताया की बासीन की तीनों संक्रमित महिलाएं कल संक्रमित हुए युवक के परिवार की हैं।

आज तीनों का सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव आया है। इनमे कल संक्रमित हुए युवक की माँ, दादी और बहन शामिल है। फिलहाल तीनों को गरियाबंद कोविड-19 अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। बीएमओ ने बताया कि आज फिंगेश्वर विकासखण्ड में 53 सैम्पल लिए गए थे। जिनमें से 3 सैंपल पॉजिटिव आयी है। कल युवा के पॉजिटिव आने के बाद आज उसके परिवार के सदस्यों का सैम्पल लेकर जांच किया गया था।

  • बीएमओ ने बताया कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपनी कोरोना जांच करवा सकता है। जो निशुल्क है।
Back to top button